देश में कोरोना बेकाबू रफ्तार से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़े के मुताबिक, बीते 24 घंटे में दौरान कोरोना वायरस के 1 लाख 94 हजार 7 सौ 20 नए मामले आए हैं. वहीं कोरोना से 442 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कोरोना से 60 हजार 406 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट गये हैं.
देश में बतहाशा बढ़े कोरोना केस आज के ताजा मामलों को जोड़ दिया जाये तो देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3 करोड़ 60 लाख 5 सौ 10 हो गए हैं. जो कि डराने वाले आंकड़े है. वहीं, देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़ी है. भारत में कोरोना के 9 लाख 55 हजार 319 सक्रिय मरीज हैं.
ओमिक्रॉन के भी बढ़ रहे हैं मामले बता दें, देश में कोरोना संक्रमण में कल की तुलना में आज 26,657 से ज़्यादा मामले सामने आये हैं. बीते दिन मंगलवार को कोरोना वायरस के 1,68,063 नये मामले सामने आये थे. वहीं आज यानी बुधवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,94,720 हो गई है. दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 11.05 फीसदी हो गया है. वहीं, कोरोना के साथ सथ ओमिक्रोन के मामले भी देश में बढ़ रहे हैं. भारत में णोमिक्रॉन के मामले बढ़कर 4868 हो गए हैं.