भारत सहित दक्षिण एशिया के लोगों में खास ‘जीन’ के कारण कोरोना बना जानलेवा, ऑक्सफोर्ड की स्टडी में दावा
कोरोना महामारी के कम होते प्रकोप के बीच दिवाली पर लोगों ने खुल कर आतिशबाजी की. हालांकि देश में प्रदूषण के स्तर को देखते हुए कुछ राज्यो में पटाखों को बैन किया गया तो कहीं कहीं केवल ग्रीन पटाखें छोड़ने की छुट थी. वहीं, कुछ राज्यों में निश्चित समय सीमा के दौरान ही आतिशबाजी की इजाजत दी गई है.
कोरोना महामारी के कम होते प्रकोप के बीच दिवाली पर लोगों ने खुल कर आतिशबाजी की. हालांकि देश में प्रदूषण के स्तर को देखते हुए कुछ राज्यो में पटाखों को बैन किया गया तो कहीं कहीं केवल ग्रीन पटाखें छोड़ने की छुट थी. वहीं, कुछ राज्यों में निश्चित समय सीमा के दौरान ही आतिशबाजी की इजाजत दी गई है. देखिए पूरी खबर..