झारखंड में कम हो रहे कोरोना के मामले, छठ और क्रिसमस को लेकर गाइडलाइन जारी
कोरोना महामारी को लेकर झाारखंड के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल फेस्टिव सीजन के दौरान भी कोरोना संक्रमण का फैलाव कम हुआ है. दुर्गापूजा और दीपावली के बाद कोरोना के लगातार कम हुई है. त्योहार के 30 दिनों के बाद स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट (चार नवंबर) की मानें, तो 11 जिलों में एक्टिव केस शून्य है.
कोरोना महामारी को लेकर झाारखंड के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल फेस्टिव सीजन के दौरान भी कोरोना संक्रमण का फैलाव कम हुआ है. दुर्गापूजा और दीपावली के बाद कोरोना के लगातार कम हुई है. त्योहार के 30 दिनों के बाद स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट (चार नवंबर) की मानें, तो 11 जिलों में एक्टिव केस शून्य है. यानी त्योहार के उल्लास के बीच लोगों की सावधानी और सतर्कता काम आयी है. ऐसे में छठ पर्व और नये साल में भी विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है. देखिए पूरी खबर..