16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खत्म नहीं हुआ है कोरोना का कहर : बड़े त्योहार बन सकते हैं बड़ा खतरा ?

देश में कोरोना संक्रमण का खतरा कम नहीं हुआ है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चेतावनी देते हुए कहा है कि अभी कोरोना पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. अभी भी सतर्क रहने की जरूरत है. कोरोना का बढ़ता खतरा इसलिए भी और बड़ा हो सकता है क्योंकि देश में रामनवमी और सरहूल जैसे बड़े त्योहार मनाये

देश में कोरोना संक्रमण का खतरा कम नहीं हुआ है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चेतावनी देते हुए कहा है कि अभी कोरोना पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. अभी भी सतर्क रहने की जरूरत है.

कोरोना का बढ़ता खतरा इसलिए भी और बड़ा हो सकता है क्योंकि देश में रामनवमी और सरहूल जैसे बड़े त्योहार मनाये गये सड़कों पर खूब भीड़ दिखी लेकिन कोरोना से बचाव के लिए नियमों का पालन कम ही दिखा. लोग इसे लेकर निश्चिंत दिखे कि कोरोना अब खत्म हो गया लेकिन कई जगहों से आ रहे आंकड़े भी इसी तरह इशारा कर रहे हैं कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है.

गुजरात में कोरोना के नए वैरिएंट XE ने दस्तक दे दी. ये वैरिएंट काफी संक्रामक है, जो तेजी से लोगों को अपना शिकार बनाता है. गुजरात से पहले महाराष्ट्र के मुंबई में ये वैरिएंट पाया गया था. कहा जा रहा है कि ये नया वैरिएंट BA.2 वाले वैरिएंट से ज्यादा संक्रामक है.

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के ट्रांस हिंडन इलाके में दो निजी स्कूलों के पांच छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए रविवार को गाजियाबाद के दो स्कूलों में पांच छात्र संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया। एहतियात के तौर पर स्कूल बंद कर दिए गए हैं. वहीं, दिल्ली में भी रविवार को 141 नए मरीज आए सामने हैं, जिसके सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 600 पार हो गया है.

दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के सक्रिय मामले 600 का आंकड़ा पार कर चुके हैं. रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि बीते एक दिन में 141 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. घटते मामलों की वजह से पिछले दिनों डीडीएमए की बैठक में मास्क नहीं लगाने पर लगने वाला चालान भी खत्म कर दिया गया था. इस बीच संक्रमण दर 1.12 फीसदी रिकॉर्ड हुई है.

सड़कों पर लोग भी अब लोग बगैर मास्क के नजर आने लगे हैं. ऐसे इलाकों में अब भीड़ भी नजर आने लगी है जहां कोरोना के मामले को देखते हुए संख्या सीमित कर दी गयी थी. स्कूल, कॉलेज, पार्क, जिम सभी पूरी क्षमता के साथ खुल चुके हैं ऐसे में बढ़ते मामले एक बार चिंता बढ़ा रहे हैं.

दूसरी तरफ देश में कोरोना पर नियंत्रम के लिए बूस्टर डोज की भी शुरूआत कर दी गयी है.कोविन पोर्टल के डेटा के अनुसार रविवार शाम छह बजे तक देश में अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की कुल 185.63 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें