चांदनी रात में कर सकेंगे ताजमहल के दीदार, कोरोना महामारी की वजह से था बंद
कोरोना महामारी की वजह से रात में दीदार के लिए एक साल से बंद ताजमहल को खोलने का फैसला लिया है. ताजमहल को 21, 23 और 24 अगस्त को रात्रि दर्शन के लिए खोला जाएगा. ताजमहल के दीदार के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन जरूरी होगा.
कोरोना महामारी की वजह से रात में दीदार के लिए एक साल से बंद ताजमहल को खोलने का फैसला लिया है. ताजमहल को 21, 23 और 24 अगस्त को रात्रि दर्शन के लिए खोला जाएगा. ताजमहल के दीदार के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन जरूरी होगा. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नवंबर 2004 में करीब 20 सालों के बाद ताजमहल को दोबारा रात में खोला गया था. जिसके बाद से पूर्णिमा को देखते हुए हर महीने पांच दिन ताजमहल को रात में खोला जाता है. देखिए पूरी खबर..