Corona India Update: पिछले 24 घंटे में 1.73 लाख कोरोना मामले दर्ज , 45 दिनों में सबसे कम
Corona India Update: देश में जानलेवा कोरोना वायरस अब कमजोर पड़ता दिख रहा है. लगातार दूसरे दिन 2 लाख से कम केसेस सामने आए तो वहीं, शुक्रवार को पिछले 45 दिनों में सबसे कम कोरोना केसेस दर्ज हुए हैं. हालांकि मरने वालों की संख्या में थोड़ी बहुत ही कमी देखी गई है. वहीं, कोरोना की रफ्तार कम होने के साथ दिल्ली, राजस्थान में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. झारखंड में लगातार कम हो रहे केसेस को देखते हुए 3 जून के बाद लॉकडाउन खुलने के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि तमिलनाडू और नागालैंड जैसे कुछ राज्य है जहां मामले घटने के बजाय बढ़ ही रहे हैं.
Corona India Update: देश में जानलेवा कोरोना वायरस अब कमजोर पड़ता दिख रहा है. लगातार दूसरे दिन 2 लाख से कम केसेस सामने आए तो वहीं, शुक्रवार को पिछले 45 दिनों में सबसे कम कोरोना केसेस दर्ज हुए हैं. हालांकि मरने वालों की संख्या में थोड़ी बहुत ही कमी देखी गई है. वहीं, कोरोना की रफ्तार कम होने के साथ दिल्ली, राजस्थान में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. झारखंड में लगातार कम हो रहे केसेस को देखते हुए 3 जून के बाद लॉकडाउन खुलने के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि तमिलनाडू और नागालैंड जैसे कुछ राज्य है जहां मामले घटने के बजाय बढ़ ही रहे हैं. देखिए पूरी खबर……….