Loading election data...

Coronavirus: संक्रमितों के खून से होगा कोरोना का इलाज

कोरोना वायरस के ठीक हो चुके पुराने मरीजों के खून से नये मरीजों का इलाज किया जा रहा है. सुनने में भले ही अजीब लगे पर ये सच है.

By SurajKumar Thakur | April 1, 2020 1:46 PM

https://www.youtube.com/watch?v=bT2oxO9AQ6Y&feature=youtu.be

कोरोना वायरस के ठीक हो चुके पुराने मरीजों के खून से नये मरीजों का इलाज किया जा रहा है. सुनने में भले ही अजीब लगे पर ये सच है. ऐसा किया जा रहा है चीन में जहां सबसे पहले कोरोना वायरस का मामला सामने आया था. जब दुनियाभर के वैज्ञानिक और डॉक्टर्स कोरोना के इलाज के लिये प्रयासों में लगे हुये हैं, ये खबर वाकई राहत देने वाली है….लेकिन ये कैसे किया जाता है,. खून से मरीजों का इलाज कैसे होगा. इस तकनीक को क्या बोलते हैं, इन सारे सवालों को जवाब हम आपको इस वीडियो स्टोरी में देंगे.

Next Article

Exit mobile version