भारत में बढ़े कोरोना ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले, दुनिया के कई देशों में पाबंदियों का दौर शुरू
भारत में बढ़े कोरोना ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले, दुनिया के कई देशों में पाबंदियों का दौर शुरू भारत में कोरोना के नये वैरिएंट ने दस्तक दे दी है.
भारत में कोरोना के नये वैरिएंट ने दस्तक दे दी है. कर्नाटक में दो लोगों में ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया है. ओमिक्रोन कोरोना का कोई आखिरी वैरिएंट नहीं है. दक्षिण अफ्रीका में अनुसंधानकर्ताओं ने 24 नवंबर, 2021 को कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमीक्रीन (B.1.1.529) की पहचान की और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दो दिन बाद इसे ‘वैरिएंट ऑफ कंसर्न’ करार दिया.
ओमिक्रोन कोरोना वायरस के वैरिएंट के मामले में बेहद अलग है, क्योंकि यह अब तक सार्स-सीओवी-2 का सबसे ज्यादा बदला हुआ वैरिएंट है. देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के 9,216 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कोरोना (Covid 19) से बीते 24 घंटे में 8 हजार 6 सौ 12 लोग ठीक हुए. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों पर गौर करें तो कोरोना (Covid 19) से ठीक होने वालों की संख्या कोविड से संक्रमित होने वालों की संख्या से अधिक है. ऐसे में अब कोरोना के आंकड़े डराने लगे है.
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले अब तक दुनिया भर के करीब 30 देशों में सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही, दूसरी लहर के दौरान कहर बरपाने वाले वायरस के डेल्टा वेरिएंट के नए मामलों ने भी जोर पकड़ना शुरू कर दिया है, जिसकी वजह से दुनिया भर में पाबंदियों का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है. किसी देश में विदेशी उड़ानों को प्रतिबंधित किया जा रहा है, तो कहीं पर दक्षिण अफ्रीका से आने वाले लोगों की आरटी-पीसीआर टेस्ट हवाई अड्डों पर करने के बाद आइसोलेट किया जा रहा है. भारत में भी ओमिक्रोन के दो कन्फर्म केस मिलने के बाद दक्षिण अफ्रीका से आने वाले यात्रियों की जांच तेज कर दी गई है.