तीसरी लहर जल्द, हर रोज मिलेंगे 1 लाख कोरोना मामले, IIT रिपोर्ट में खुलासा
भारत में कोरोना की दूसरी लहर पूरी तरह से रुके उससे पहले ही तीसरी लहर की चेतावनी ने लोगों को डरा दिया है. देशभर में पिछले 24 घंटे में 41 हजार से अधिक मामले दर्ज हुए है तो वही 541 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है. केरल, महाराष्ट्र और पूर्व के कुछ राज्यों में कोरोना के मामले लगातार बढ़े हैं.
भारत में कोरोना की दूसरी लहर पूरी तरह से रुके उससे पहले ही तीसरी लहर की चेतावनी ने लोगों को डरा दिया है. देशभर में पिछले 24 घंटे में 41 हजार से अधिक मामले दर्ज हुए है तो वही 541 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है. वहीं, केरल, महाराष्ट्र और पूर्व के कुछ राज्यों में कोरोना के मामले लगातार बढ़े हैं. इसके लिए चेतावनी केंद्र के तरफ से जारी की गई है. कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात भी कही जा रही है. वहीं, इन सबके बीच आईआईटी की एक रिपोर्ट में कोरोना की तीसरी लहर के खतरनाक होने की बात सामने आ रही है. रिपोर्ट में रोज 1 लाख से अधिक मामले दर्ज किए जाने और देश की खराब स्वास्थ्य व्यवस्था में ये आंकड़े और बढ़ने की बात भी सामने आ रही है. देखिए पूरी खबर…