कोरोना संक्रमण की कोई भी खबर अब हम में से कई लोगों का ध्यान नहीं खिंचती लेकिन कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के आंकड़े डराने लगे हैं देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,369 नये मामले सामने आये और पांच मरीजों की मौत हो गयी. वहीं दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 628 नए मामले मिले हैं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में एक दिन में कोविड-19 के 11,793 नये मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,34,18,839 हो गयी है. वहीं, 27 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,25,047 हो चुकी है. अब देश में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 94,420 से बढ़कर 96,700 हो गयी है.