Corona Vaccination: बिहार-झारखंड में वैक्सीनेशन की स्थिति चिंताजनक, यहां समझिए हालात

Corona Vaccination: जिस जोश के साथ कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को शुरू किया गया था. धीरे-धीरे वो ठंडा पड़ता नजर आ रहा है. 18 प्लस को फ्री वैक्सीन देने का जिम्मा केंद्र सरकार ने ले तो लिया लेकिन वैक्सीनेशन की रफ्तार कम होती जा रही है. इसकी सबसे बड़ी वजह वैक्सीन के डोज के स्टॉक का खत्म होना है. लोगों को वैक्सीन नहीं मिल रही तो कुछ लोग जो पहली डोज लगवा चुके हैं उन्हें दूसरी डोज लेने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. पहला डोज लेने के बाद दूसरी डोज लेने की मजबूरी में लोग प्राइवेट अस्पताल का रूख कर रहे हैं लेकिन प्राइवेट अस्पतालों में भी कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. बिहार और झारखंड में इसी तरह के हालात बने हुए हैं. आंकड़ों से समझते हैं क्या है कोरोना वैक्सीनेशन की सच्चाई...

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2021 3:00 PM

Corona Vaccination: Bihar -Jharkhand में वैक्सीनेशन की स्थिति क्या है? यहां समझिए हालात

Corona Vaccination: जिस जोश के साथ कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को शुरू किया गया था. धीरे-धीरे वो ठंडा पड़ता नजर आ रहा है. 18 प्लस को फ्री वैक्सीन देने का जिम्मा केंद्र सरकार ने ले तो लिया लेकिन वैक्सीनेशन की रफ्तार कम होती जा रही है. इसकी सबसे बड़ी वजह वैक्सीन के डोज के स्टॉक का खत्म होना है. लोगों को वैक्सीन नहीं मिल रही तो कुछ लोग जो पहली डोज लगवा चुके हैं उन्हें दूसरी डोज लेने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. पहला डोज लेने के बाद दूसरी डोज लेने की मजबूरी में लोग प्राइवेट अस्पताल का रूख कर रहे हैं लेकिन प्राइवेट अस्पतालों में भी कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. बिहार और झारखंड में इसी तरह के हालात बने हुए हैं. आंकड़ों से समझते हैं क्या है कोरोना वैक्सीनेशन की सच्चाई…देखिए पूरी खबर…

Next Article

Exit mobile version