Loading election data...

Corona Vaccine Update: वैक्सीन बनाने के बेहद करीब ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका, भारत को मिलेगा 50 करोड़ डोज!

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और दवा निर्माता कंपनी एस्ट्राजेनेका द्वारा बनाई गयी कोविड वैक्सीन कामयाबी के बेहद करीब है. इस वैक्सीन का दो चरणों में ट्रायल पूरा हो चुका है. वैक्सीन के दोनों ही ट्रायल कामयाब रहे. वॉलेंटियर्स को इस वैक्सीन का टीका लगाये जाने के बाद वैसे ही रिजल्ट सामने आये जैसा वैज्ञानिकों ने उम्मीद की थी.

By ArvindKumar Singh | July 21, 2020 7:15 PM

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और दवा निर्माता कंपनी एस्ट्राजेनेका द्वारा बनाई गयी कोविड वैक्सीन कामयाबी के बेहद करीब है. इस वैक्सीन का दो चरणों में ट्रायल पूरा हो चुका है. वैक्सीन के दोनों ही ट्रायल कामयाब रहे. वॉलेंटियर्स को इस वैक्सीन का टीका लगाये जाने के बाद वैसे ही रिजल्ट सामने आये जैसा वैज्ञानिकों ने उम्मीद की थी.

अब वैक्सीन का तीसरे चरण में ट्रायल किया जायेगा. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी तीसरे चरण के ट्रायल में 30 हजार वॉलेंटियर्स को शामिल करेगी. वैज्ञानिकों का कहना है कि वैक्सीन का ट्रायल अब ब्राजील और अमेरिका में उन स्थानों पर किया जायेगा जहां संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सबकुछ सही रहा था इस साल के अंत तक वैक्सीन का उत्पादन शुरू कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version