कोरोना के दूसरे लहर का खौफ, देशभर में तेजी से बढ़ रहे हैं मामले, बिहार और झारखंड में बढ़ी पाबंदी

एक वक्त जब लग रहा था कि कोरोना का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है, लेकिन अब संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों ने हर किसी को डरा रहा है. महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, राजधानी दिल्ली, मध्यप्रदेश, गुजरात में लगातार मामले बढ़ रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2021 11:27 AM

कोरोना के दूसरे लहर का खौफ,  देशभर में तेजी से बढ़ रहे हैं मामले, बिहार और झारखंड में बढ़ी पाबंदी

एक वक्त जब लग रहा था कि कोरोना का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है, लेकिन अब संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों ने हर किसी को डरा रहा है. महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, राजधानी दिल्ली, मध्यप्रदेश, गुजरात में लगातार मामले बढ़ रहे हैं. लोगों में इसे लेकर लापरवाही साफ नजर आ रही है. होली भी नजदीक पहुंच चुका है ऐसे में लोगों को खास एहतियात बरतनी जरूरी है. वहीं, झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बातों से ये स्पष्ट हो गया कि इस साल राज्य में सरहुल और रामनवमी पर जुलूस नहीं निकलेगा.

Next Article

Exit mobile version