बिहार में दस दिनों में कोरोना संक्रमण के दोगुने मामले, सभी जिलों की पीएचसी में कोरोना जांच
बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. संक्रमण के आंकड़े 26,000 से ज्यादा हो चुके हैं. राजधानी पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन हजार से ज्यादा हो चुकी है. जबकि, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, सिवान, बेगूसराय, नालंदा में संक्रमितों की संख्या एक-एक हजार से ज्यादा हो चुकी है. कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. राजधानी पटना में कोरोना के संक्रमण में काफी वृद्धि हुई है. 9 जुलाई को जिले में संक्रमितों की संख्या डेढ़ हजार के करीब थी. जबकि, 20 जुलाई को संक्रमितों की संख्या तीन हजार से ज्यादा हो चुकी है.
बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. संक्रमण के आंकड़े 26,000 से ज्यादा हो चुके हैं. राजधानी पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन हजार से ज्यादा हो चुकी है. जबकि, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, सिवान, बेगूसराय, नालंदा में संक्रमितों की संख्या एक-एक हजार से ज्यादा हो चुकी है. कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. राजधानी पटना में कोरोना के संक्रमण में काफी वृद्धि हुई है. 9 जुलाई को जिले में संक्रमितों की संख्या डेढ़ हजार के करीब थी. जबकि, 20 जुलाई को संक्रमितों की संख्या तीन हजार से ज्यादा हो चुकी है.