भारत में 23 लाख के पार कोरोना संक्रमण, कब तक बनेगी कोरोना वैक्सीन?
भारत में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. दूसरी तरफ बिहार में मामले 90 हजार के पार हो चुके हैं. वहीं, झारखंड में भी कोरोना मामलों की संख्या करीब 20 हजार तक पहुंच चुकी है. भारत में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 60,963 नए मामले सामने आए और मरीजों की संख्या 23 लाख के पार हो गयी. देश में 16 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. एक्टिव केस की संख्या 6 लाख से ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में 834 लोगों की मौत हुई जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 46,091 हो चुकी है. भारत में अगर कोरोना वैक्सीन की स्थिति को देखें तो हैदराबाद की भारत बायोटेक और अहमदाबाद की जाइडस कैडिला कंपनी ने वैक्सीन को लेकर ह्यूमन ट्रायल शुरू कर दिया है. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ने वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल की इजाजत दी है. फिलहाल ट्रायल जारी है और जब तक फाइनल रिजल्ट सामने नहीं आ जाता. भारत में कोरोना वैक्सीन बनाने का सपना सच में नहीं बदल सकता है.
भारत में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. दूसरी तरफ बिहार में मामले 90 हजार के पार हो चुके हैं. वहीं, झारखंड में भी कोरोना मामलों की संख्या करीब 20 हजार तक पहुंच चुकी है. भारत में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 60,963 नए मामले सामने आए और मरीजों की संख्या 23 लाख के पार हो गयी. देश में 16 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. एक्टिव केस की संख्या 6 लाख से ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में 834 लोगों की मौत हुई जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 46,091 हो चुकी है. भारत में अगर कोरोना वैक्सीन की स्थिति को देखें तो हैदराबाद की भारत बायोटेक और अहमदाबाद की जाइडस कैडिला कंपनी ने वैक्सीन को लेकर ह्यूमन ट्रायल शुरू कर दिया है. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ने वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल की इजाजत दी है. फिलहाल ट्रायल जारी है और जब तक फाइनल रिजल्ट सामने नहीं आ जाता. भारत में कोरोना वैक्सीन बनाने का सपना सच में नहीं बदल सकता है.