Coronavirus India Update: केरल और पूर्वोत्तर में बढ़े कोरोना संक्रमण के मामले, R-फैक्टर ने बढ़ाई चिंता
Coronavirus India Update: देश भर में दूसरी लहर की रफ्तार में कमी आई है. लगातार तीन दिनों तक रोजाना के मामले 40 हजार से नीचे रहे. लेकिन बुधवार को मामले एक बार फिर 40 हजार के पार चले गए हैं. देश में राज्यों के हिसाब से देखें तो केरल और पूर्वोत्तर के राज्यों में मामले लगातार बढ़ रहे हैं. 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़ रही हैं जबकि देश के 25 राज्यों में रोजाना के मामलों में कमी आई है. इन सब के बीच चिंता का विषय आर- फैक्टर का बढ़ना है.
Coronavirus India Update: देश भर में दूसरी लहर की रफ्तार में कमी आई है. लगातार तीन दिनों तक रोजाना के मामले 40 हजार से नीचे रहे. लेकिन बुधवार को मामले एक बार फिर 40 हजार के पार चले गए हैं. देश में राज्यों के हिसाब से देखें तो केरल और पूर्वोत्तर के राज्यों में मामले लगातार बढ़ रहे हैं. 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़ रही हैं जबकि देश के 25 राज्यों में रोजाना के मामलों में कमी आई है. इन सब के बीच चिंता का विषय आर- फैक्टर का बढ़ना है. देखिए पूरी खबर….