गुजरता वक्त, बढ़ाने लगा मुसीबत: भारत में 91 लाख के करीब कोरोना केस, वैक्सीन का इंतजार कब तक?
Coronavirus India Update: भारत में कोरोना महामारी से चिंताएं बढ़ने लगी है. राज्यों ने रियायत के बाद सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. हालात यह हैं कि देश में कोरोना मरीजों की संख्या 91 लाख तक पहुंच चुकी है.
Coronavirus India Update: भारत में कोरोना से चिंताएं बढ़ने लगी हैं. राज्यों ने रियायत के बाद सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. हालात यह हैं कि देश में कोरोना मरीजों की संख्या 91 लाख तक पहुंच चुकी है. पिछले 24 घंटे में ही 45 हजार से ज्यादा मरीजों की पुष्टि हुई है. दूसरी तरफ 501 मरीजों की जान चली गई. राहत की बात ठीक होते मरीजों की संख्या से है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखें तो भारत अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है. जबकि, मौत के मामले में दुनियाभर में भारत का नंबर पांचवां है.