देश में मौत के आंकड़े नहीं हो रहे कम, झारखंड में 24 घंटे में एक भी मौत नहीं, बिहार में कोरोना का हाल क्या है?
देश में दूसरी लहर की पीक मई में देखने को मिली जिसके बाद से लगातार मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. फिलहाल देश में हर दिन 40 हजार से ज्यादा मामले आ रहे हैं. लेकिन मौत के आंकड़े कम नहीं हो रहे. जिससे साफ है कि देश में कोरोना महामारी का खतरा अभी नहीं टला है. बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 42,766 नए मामले सामने आये हैं. इसी के साथ कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,07,95,716 हो गई है. वहीं, कोरोना से बीते 24 घंटों में 1,206 मौतों की मौत हुई है.
देश में दूसरी लहर की पीक मई में देखने को मिली जिसके बाद से लगातार मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. फिलहाल देश में हर दिन 40 हजार से ज्यादा मामले आ रहे हैं. लेकिन मौत के आंकड़े कम नहीं हो रहे. जिससे साफ है कि देश में कोरोना महामारी का खतरा अभी नहीं टला है. बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 42,766 नए मामले सामने आये हैं. इसी के साथ कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,07,95,716 हो गई है. वहीं, कोरोना से बीते 24 घंटों में 1,206 मौतों की मौत हुई है. देखिए पूरी खबर..