कोरोना संकट के बीच पटना में White Fungus के केस से हड़कंप, ब्लैक फंगस से कितना अलग इसका संक्रमण?

Patna White Fungus Update: कोरोना संकट से जूझ रहे बिहार में ब्लैक फंगस के बाद व्हाइट फंगस ने टेंशन बढ़ाई है. राजधानी पटना में व्हाइट फंगस के चार केस मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. व्हाइट फंगस को ब्लैकसे ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है. दरअसल, कोरोना संकट के बीच देशभर में ब्लैक फंगस के केस रिपोर्ट किए जा रहे हैं. अब, पटना से व्हाइट फंगस के केस मिलने पर चिंता बढ़ गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2021 9:24 PM

Coronavirus India Update: Bihar की राजधानी Patna में White Fungus के 4 मरीज मिले | Prabhat Khabar

Patna White Fungus Update: कोरोना संकट से जूझ रहे बिहार में ब्लैक फंगस के बाद व्हाइट फंगस ने टेंशन बढ़ाई है. राजधानी पटना में व्हाइट फंगस के चार केस मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. व्हाइट फंगस को ब्लैकसे ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है. दरअसल, कोरोना संकट के बीच देशभर में ब्लैक फंगस के केस रिपोर्ट किए जा रहे हैं. अब, पटना से व्हाइट फंगस के केस मिलने पर चिंता बढ़ गई है. पटना के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में व्हाइट फंगस के चार नए केस मिले हैं. पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड प्रो. एसएन सिन्हा ने व्हाइट फंगस केस की पुष्टि की है. उनके मुताबिक चार मरीज आए थे. उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव थी. उनकी हालत लगातार खराब होती जा रही थी और टेस्ट किया गया तो उनमें व्हाइट फंगस के लक्षण देखे गए.

Next Article

Exit mobile version