कोरोना वायरस के मामलों में रिकॉर्ड इजाफा, 24 घंटे में 95 हजार से ज्यादा केस आए सामने

भारत में कोरोना संकट के बीच अनलॉक 4 जारी है. हर दिन कोरोना संक्रमण के मामले नए रिकॉर्ड पर दिख रहे हैं. दुनिया में सबसे तेजी से कोरोना संक्रमण भारत में ही बढ़ रहा है. देश में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 95 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले 7 सितंबर को रिकॉर्ड 90,802 संक्रमण के मामले दर्ज हुए थे. 24 घंटे में 1172 लोगों की जान चली गई है. देश में दो सितंबर से लगातार हर दिन एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है. अब, नए आंकड़ों के साथ ही कोरोना संक्रमण की कुल संख्या 44 लाख के पार चली गई है. दुनिया में सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में है. जबकि, भारत में हर दिन अमेरिका से ज्यादा मामले मिल रहे हैं. दूसरी तरफ, सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविड-19 वैक्‍सीन 'कोविशील्‍ड' का ट्रायल रोक दिया है. देशभर में 17 अलग-अलग जगहों पर वैक्सीन का परीक्षण हो रहा था. कंपनी ने एक बयान के मुताबिक अभी स्थिति की समीक्षा की जा रही है. एस्ट्राजेनेका के ट्रायल शुरू करने तक भारत में ट्रायल रोका जा रहा है. यह फैसला कंपनी ने ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से नोटिस के बाद लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2020 7:41 PM

Coronavirus India Update: India में रिकॉर्ड मिले मामले, Vaccine का ट्रायल रूका | Prabhat Khabar

भारत में कोरोना संकट के बीच अनलॉक 4 जारी है. हर दिन कोरोना संक्रमण के मामले नए रिकॉर्ड पर दिख रहे हैं. दुनिया में सबसे तेजी से कोरोना संक्रमण भारत में ही बढ़ रहा है. देश में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 95 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले 7 सितंबर को रिकॉर्ड 90,802 संक्रमण के मामले दर्ज हुए थे. 24 घंटे में 1172 लोगों की जान चली गई है. देश में दो सितंबर से लगातार हर दिन एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है. अब, नए आंकड़ों के साथ ही कोरोना संक्रमण की कुल संख्या 44 लाख के पार चली गई है. दुनिया में सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में है. जबकि, भारत में हर दिन अमेरिका से ज्यादा मामले मिल रहे हैं. दूसरी तरफ, सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविड-19 वैक्‍सीन ‘कोविशील्‍ड’ का ट्रायल रोक दिया है. देशभर में 17 अलग-अलग जगहों पर वैक्सीन का परीक्षण हो रहा था. कंपनी ने एक बयान के मुताबिक अभी स्थिति की समीक्षा की जा रही है. एस्ट्राजेनेका के ट्रायल शुरू करने तक भारत में ट्रायल रोका जा रहा है. यह फैसला कंपनी ने ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से नोटिस के बाद लिया है.

Exit mobile version