केरल के अलावा कई राज्यों में बढ़ा कोराना संकट, वीकली रिपोर्ट से खुलासा, गाइडलाइंस मानने की सख्त हिदायत
Coronavirus Latest Update: भारत में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के कयासों के बीच कई राज्यों की संक्रमण दर ने चिंता बढ़ा दी है. हालांकि, कोरोना के हर दिन आने वाले मामलों में कमी देखी जा रही है. जबकि, कुछ ऐसे राज्य हैं, जहां एक बार फिर संक्रमण की दर में तेजी ने चिंता बढ़ा दी है.
Coronavirus Latest Update: दुनिया के कई देशों में कोरोना की चौथी लहर की पुष्टि हो चुकी है. भारत में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के कयासों के बीच कई राज्यों की संक्रमण दर ने चिंता बढ़ा दी है. हालांकि, कोरोना के हर दिन आने वाले मामलों में कमी देखी जा रही है. जबकि, कुछ ऐसे राज्य हैं, जहां एक बार फिर संक्रमण की दर में तेजी ने चिंता बढ़ा दी है. पहले बात भारत में कोरोना से जुड़े लेटेस्ट अपडेट की. पिछले छह दिनों से कोरोना के रोजाना मिलने वाले मामलों की संख्या 40 हजार के आसपास बनी हुई थी. अब इसमें गिरावट दर्ज की गई है. मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी किए. इसके मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 30,549 मामले सामने आए हैं. जबकि, 422 लोगों की मौत हो गई. पिछले 24 घंटे में 38,887 मरीज ठीक भी हुए हैं.