‘कोरोना से मौत पर मुआवजा नहीं’, केंद्र का SC में जवाब, कोविड-19 संक्रमण और SDRF को बताई वजह
Coronavirus India Update: कोरोना संकट से निपटने के तमाम उपायों और उठाए गए कदमों के बीच केंद्र ने संक्रमण से मारे गए लोगों के परिजनों को चार लाख रुपए मुआवजा देने से इंकार किया है. केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया. उस हलफनामा में जिक्र है कि कोरोना से होने वाली मौतों पर मुआवजा नहीं दिया जा सकता है.
Coronavirus India Update: कोरोना संकट से निपटने के तमाम उपायों और उठाए गए कदमों के बीच केंद्र ने संक्रमण से मारे गए लोगों के परिजनों को चार लाख रुपए मुआवजा देने से इंकार किया है. केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया. उस हलफनामा में जिक्र है कि कोरोना से होने वाली मौतों पर मुआवजा नहीं दिया जा सकता है. सरकार के मुताबिक मुआवजा दिया जाएगा तो एसडीआरएफ का सारा फंड उधर ही खर्च हो जाएगा. उच्चतम न्यायालय में कोरोना संक्रमण से होने वाली हर मौत पर मृतक के संबंधित परिजन को चार लाख रुपए मुआवजा की मांग करते हुए याचिका दाखिल की गई. जवाब में केंद्र सरकार ने हलफनामा दायर कर मुआवजा से इंकार कर दिया.