Loading election data...

मोबाइल पर COVID-19 सर्टिफिकेट डाउनलोड, मैसेज करें और WhatsApp पर PDF फॉर्मेट में मिलेगा Certificate

सबसे पहले +91 9013151515 नंबर को सेव करें. वॉट्सएप में जाकर सेव नंबर पर covid certificate टाइप करके भेजें. आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस में आए ओटीपी को सेंड करें. आपको वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पीडीएफ फॉर्मेट में भेज दिया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2021 7:12 PM

WhatsApp पर चंद सेकेंड में Corona Vaccination Certificate, इन Steps को करें Follow | Prabhat Khabar

Covid-19 Vaccination Certificate: भारत में कोरोना संकट की आशंकाओं के बीच वैक्सीनेशन भी जारी है. भारत में 50 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. कई लोगों की शिकायत वैक्सीनेशन के बाद सर्टिफिकेट को लेकर रहती है. उन्हें सर्टिफिकेट नहीं मिलता है. अब, कोविड वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट के लिए आपको ज्यादा माथापच्ची की जरूरत नहीं रहेगा. आपको वैक्सीनेशन की सर्टिफिकेट सीधे वॉट्सएप पर मिल जाएगी. इसमें कुछ सेकेंड्स ही लगेंगे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को इस सुविधा को लागू किया. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के कार्यालय ने भी ट्वीट करके इसकी पुष्टि की.

MyGov कोरोना हेल्पडेस्क से मिलेगा सर्टिफिकेट 

  • सबसे पहले +91 9013151515 नंबर को सेव करें.

  • वॉट्सएप में जाकर सेव नंबर पर covid certificate टाइप करके भेजें.

  • आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस में आए ओटीपी को सेंड करें.

  • आपको वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पीडीएफ फॉर्मेट में भेज दिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version