दिल्ली, बिहार, झारखंड से लेकर लोनावला तक, गाइडलाइंस की परवाह नहीं, कोरोना की तीसरी लहर तय?
Coronavirus India Update: भारत में कोरोना संकट की दूसरी लहर घटी है. वहीं, तीसरी लहर की संभावना भी जताई जा रही है. इसको देखते हुए केंद्र सरकार से लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय तक एक्टिव मोड में है. इसी बीच दिल्ली, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड से लेकर कई राज्यों की तसवीरें सामने आई, जिसमें लोगों की लापरवाही दिखी. बाजारों से लेकर पर्यटक स्थलों तक कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाते लोग दिखे. रविवार को महाराष्ट्र के लोनावाला में भी लोग बिना मास्क के दिखे.
Coronavirus India Update: भारत में कोरोना संकट की दूसरी लहर घटी है. वहीं, तीसरी लहर की संभावना भी जताई जा रही है. इसको देखते हुए केंद्र सरकार से लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय तक एक्टिव मोड में है. इसी बीच दिल्ली, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड से लेकर कई राज्यों की तसवीरें सामने आई, जिसमें लोगों की लापरवाही दिखी. बाजारों से लेकर पर्यटक स्थलों तक कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाते लोग दिखे. रविवार को महाराष्ट्र के लोनावाला में भी लोग बिना मास्क के दिखे. इसी लापरवाही ने कई विशेषज्ञों को चिंता में डाल दिया है. इसका कारण कोरोना के खतरे के नहीं टलने से भी है.