Loading election data...

Coronavirus India Update:कोरोना पीड़ितों को इनकम टैक्स से राहत, वित्तीय वर्ष 2019-2020 और उसके बाद के लिए नियम लागू

Coronavirus India Update: कोरोना की दूसरी लहर में कई लोगों ने जान गंवा दी. आज भी कोरोना की दूसरी लहर का खौफ पीड़ितों के साथ ही आम लोगों के चेहरे पर देखा जा सकता है. दूसरी लहर ने कई परिवारों को आर्थिक रूप से काफी नुकसान भी पहुंचाया है. इन सबको देखते हुए मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. केंद्र की मोदी सरकार ने ऐलान किया है कि कोरोना संक्रमण के बाद इलाज कराने या मरीज की मौत हो जाने की सूरत में खर्च राशि को इनकम टैक्स से छूट मिलेगी. वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए इसकी पुष्टि भी की है. इसमें एम्प्लॉयर मतलब कंपनियों का किया गया खर्च भी टैक्स फ्री हो सकेगा. यह छूट वित्तीय वर्ष 2019 से 2020 और उसके बाद के लिए लागू होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2021 4:37 PM

Coronavirus India Update: Covid-19 पीड़ितों के इलाज पर खर्च पर Income Tax Rebate | Prabhat Khabar

Coronavirus India Update: कोरोना की दूसरी लहर में कई लोगों ने जान गंवा दी. आज भी कोरोना की दूसरी लहर का खौफ पीड़ितों के साथ ही आम लोगों के चेहरे पर देखा जा सकता है. दूसरी लहर ने कई परिवारों को आर्थिक रूप से काफी नुकसान भी पहुंचाया है. इन सबको देखते हुए मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. केंद्र की मोदी सरकार ने ऐलान किया है कि कोरोना संक्रमण के बाद इलाज कराने या मरीज की मौत हो जाने की सूरत में खर्च राशि को इनकम टैक्स से छूट मिलेगी. वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए इसकी पुष्टि भी की है. इसमें एम्प्लॉयर मतलब कंपनियों का किया गया खर्च भी टैक्स फ्री हो सकेगा. यह छूट वित्तीय वर्ष 2019 से 2020 और उसके बाद के लिए लागू होगा. देखिए पूरी खबर..

Next Article

Exit mobile version