बिहार में कोरोना से मौतों की संख्या से छेड़छाड़ पर विपक्ष हमलावर, स्वास्थ्य विभाग ने दिए जांच के आदेश
Bihar Corona Death Numbers: कोरोना संकट से जूझ रहे बिहार में अनलॉक का फेज शुरू हो गया है. लॉकडाउन के दौरान कोरोना मामलों में गिरावट के बाद अनलॉक फेज की शुरुआत की गई है. दूसरी तरफ मौतों का आंकड़े भी बढ़ रहे हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में जिक्र है कि बिहार सरकार के 8 जून को पेश ऑडिट रिपोर्ट में कोरोना से मरने वालों की संख्या में करीब चार हजार की बढ़ोतरी की गई है.
Bihar Corona Death Numbers: कोरोना संकट से जूझ रहे बिहार में अनलॉक का फेज शुरू हो गया है. लॉकडाउन के दौरान कोरोना मामलों में गिरावट के बाद अनलॉक फेज की शुरुआत की गई है. दूसरी तरफ भारत ने बुधवार को कोरोना से एक दिन में होने वाली मौतों का रिकॉर्ड बना लिया है. एक तरफ कोरोना की सेकेंड वेव में मामले लगातार कम होते जा रहे हैं. दूसरी तरफ मौतों का आंकड़े भी बढ़ रहे हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में जिक्र है कि बिहार सरकार के 8 जून को पेश ऑडिट रिपोर्ट में कोरोना से मरने वालों की संख्या में करीब चार हजार की बढ़ोतरी की गई है. इस पर विवाद खड़ा हो गया है. तमाम विपक्षी पार्टियां सरकार से सवाल कर रही हैं. सरकार पर कोरोना से होने वाली मौतों को छिपाने का आरोप भी लगाया जा रहा है.