केरल में Zika Virus की एंट्री, पर्यटक स्थलों पर गाइडलाइंस भूले लोग, ऐसे रोक देंगे कोरोना की तीसरी लहर?

Zika Virus 2021: उत्तराखंड (Uttarakhand) में टूरिस्ट स्पॉट्स पर कोरोना गाइडलाइंस (Corona Guidelines Tourists Spots) का जमकर मजाक बनाया जा रहा है. मसूरी, कैंपटी फॉल, भट्टाफॉल आने वाले बड़ी संख्या में सैलानी ऐसे हैं जो बिना मास्क के दिखते हैं. झरने के नीचे नहाते समय ना तो गाइडलाइंस का जरा भी पालन हो रहा है, ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का, पुलिस फाइन तक लगा रही है. हालात जस के तस हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2021 9:03 PM

Coronavirus Update: Uttarakhand के Tourists Spots पर Corona Guidelines बना मजाक | Prabhat Khabar

Zika Virus 2021: उत्तराखंड (Uttarakhand) में टूरिस्ट स्पॉट्स पर कोरोना गाइडलाइंस (Corona Guidelines Tourists Spots) का जमकर मजाक बनाया जा रहा है. मसूरी, कैंपटी फॉल, भट्टाफॉल आने वाले बड़ी संख्या में सैलानी ऐसे हैं जो बिना मास्क के दिखते हैं. झरने के नीचे नहाते समय ना तो गाइडलाइंस का जरा भी पालन हो रहा है, ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का, पुलिस फाइन तक लगा रही है. हालात जस के तस हैं. वहीं, पुलिस चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रही है. इसका कारण है सैलानियों के कोरोना से बचाव के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाना. टूरिस्ट ना तो मास्क लगाते दिखते हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग. इसकी तस्दीक वीडियो भी कर रहा है. अब, झरने में कोई मास्क क्यों लगाए? तो, फिर कोरोना की तीसरी लहर की जो संभावना जताई जा रही है उसके लिए जिम्मेदार कौन होगा? हम या सरकार?

Next Article

Exit mobile version