Coronavirus Jharkhand Update: झारखंड में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक जल्द ! अगस्त में पीक की संभावना

Coronavirus Jharkhand Update: कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए रिम्स क्रिटिकल केयर विभाग और टास्क फोर्स ने रिम्स प्रबंधन को आगाह किया है. देश के प्रतिष्ठित संस्थान आइआइटी और विशेषज्ञ डॉक्टरों ने 15 जुलाई के बाद देश में तीसरी लहर की आशंका जतायी है. इसको देखते हुए रिम्स के डॉक्टरों की चिंता बढ़ गयी है.वहीं स्वास्थ्य सचिव अरूण कुमार सिंह ने रिम्स निदेशक सहित पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को क्रिटिकल केयर और पीडियेट्रिक का प्रशिक्षिण देने का निर्देश दिया है. वहीं, शुक्रवार को झारखंड में कोरोना के 133 नए मरीज मिले वहीं एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हो गई.. हालांकि 172 मरीज रिकवर भी हुए.. फिलहाल राज्य में कोरोना के 1184 एक्टिव केस हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2021 10:56 AM

Coronavirus Jharkhand Update: झारखंड में कोरोना की तीसरी लहर अगस्त में होगा पीक पर |Prabhat Khabar

Coronavirus Jharkhand Update: कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए रिम्स क्रिटिकल केयर विभाग और टास्क फोर्स ने रिम्स प्रबंधन को आगाह किया है. देश के प्रतिष्ठित संस्थान आइआइटी और विशेषज्ञ डॉक्टरों ने 15 जुलाई के बाद देश में तीसरी लहर की आशंका जतायी है. इसको देखते हुए रिम्स के डॉक्टरों की चिंता बढ़ गयी है.वहीं स्वास्थ्य सचिव अरूण कुमार सिंह ने रिम्स निदेशक सहित पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को क्रिटिकल केयर और पीडियेट्रिक का प्रशिक्षिण देने का निर्देश दिया है. शुक्रवार को झारखंड में कोरोना के 133 नए मरीज मिले वहीं एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हो गई.. हालांकि 172 मरीज रिकवर भी हुए.. फिलहाल राज्य में कोरोना के 1184 एक्टिव केस हैं. देखिए पूरी खबर..

Next Article

Exit mobile version