केरल समेत पांच राज्यों से बढ़ी चिंता, अकेले यहां कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों का 88%
भारत में कोरोना के मामले तेजी से घट रहे हैं. इसी बीच पांच राज्यों में कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं. गुरुवार को मिले कोरोना मरीजों की संख्या में करीब 88 फीसदी हिस्सा सिर्फ पांच राज्यों का रहा.
Coronavirus Latest Update: भारत में कोरोना के मामले तेजी से घट रहे हैं. इसी बीच पांच राज्यों में कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं. गुरुवार को मिले कोरोना मरीजों की संख्या में करीब 88 फीसदी हिस्सा सिर्फ पांच राज्यों का रहा. उसमें 67.35 परसेंट नए कोरोना मामले अकेले केरल से सामने आए हैं. इसी बीच दिल्ली में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल एक सितंबर से शुरू करने का फैसला लिया गया है. जबकि, छठी से आठवीं तक की कक्षाएं 8 सितंबर से शुरू होंगी. वहीं, तेलंगाना सरकार ने एक सितंबर से स्कूल खोलने का निर्णय लिया है.