साल के 7 सबसे बड़े सवाल, कोरोना संकट में लोगों का हाल, Google से भी पूछा- COVID-19 क्या है?

Coronavirus Latest News: भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी हो रही है. लगातार पांचवे दिन 25 हजार से कम कोरोना केस आए. बड़ी बात यह है 14वें दिन 30 हजार से कम केस दर्ज हुए.वहीं, गूगल पर साल 2020 में कोरोना वायरस शब्द सबसे ज्यादा सर्च किया गया. लोगों के मन में कोविड-19 को लेकर कई सवाल थे. यहां देखिए दुनियाभर के लोगों ने कोरोना संकट के बीच गूगल से सात बड़े सवाल क्या-क्या पूछे?

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2020 8:12 PM

Google पर Coronavirus से जुडे़ Top Trending में शामिल सात सवाल जानते हैं? | Prabhat Khabar

Coronavirus Latest News: भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी हो रही है. लगातार पांचवे दिन 25 हजार से कम कोरोना केस आए. बड़ी बात यह है 14वें दिन 30 हजार से कम केस दर्ज हुए. देश में 97 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं. वहीं, गूगल पर साल 2020 में कोरोना वायरस शब्द सबसे ज्यादा सर्च किया गया. लोगों के मन में कोविड-19 को लेकर कई सवाल थे. यहां देखिए दुनियाभर के लोगों ने कोरोना संकट के बीच गूगल से सात बड़े सवाल क्या-क्या पूछे?

Exit mobile version