भारत में कोरोना से लड़ाई में अनूठा रिकॉर्ड, पांच दिन में दूसरी बार 1 करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन
डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर सारे देश टेंशन में हैं. इसी बीच दक्षिण अफ्रीका समेत कई देशों से कोरोना वायरस का नया वेरियंट सामने आया है. इसे ज्यादा तेजी से फैलने वाला भी कहा जा रहा है. इसी बीच भारत ने मंगलवार को 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज लगाने में सफलता हासिल की.
Coronavirus Latest Update: समूची दुनिया डेढ़ साल से कोरोना संकट से जूझ रही है. दूसरी तरफ समय-समय पर वायरस के नए वेरियंट से चिंता बढ़ती जा रही है. डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर सारे देश टेंशन में हैं. इसी बीच दक्षिण अफ्रीका समेत कई देशों से कोरोना वायरस का नया वेरियंट सामने आया है. इसे ज्यादा तेजी से फैलने वाला भी कहा जा रहा है. दावा किया जा रहा है यह वेरिएंट वैक्सीन को भी चकमा दे सकता है.