देश में लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं? 31 मई को पीएम मोदी करेंगे ‘मन की बात’

भारत में लॉकडाउन का चौथा फेज लागू है. इसकी मियाद 31 मई तक पूरी हो जाएगी. 31 मई को पीएम मोदी ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करेंगे. इसमें लॉकडाउन बढ़ाने पर फैसला लिया जा सकता है. लॉकडाउन पांच को लेकर जारी कयासों के बीच भारत में लॉकडाउन के चौथे फेज के बारह दिनों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा है. पिछले 12 दिनों में कोरोना वायरस के संक्रमण के 70 हजार नये मामले सामने आये हैं और 1500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

By Abhishek Kumar | May 29, 2020 2:25 PM

India में Lockdown बढ़ेगा या नहीं, 31 May को PM Modi करेंगे Mann Ki Baat | Prabhat Khabar
भारत में लॉकडाउन का चौथा फेज लागू है. इसकी मियाद 31 मई तक पूरी हो जाएगी. 31 मई को पीएम मोदी ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करेंगे. इसमें लॉकडाउन बढ़ाने पर फैसला लिया जा सकता है. लॉकडाउन-5 को लेकर जारी कयासों के बीच भारत में लॉकडाउन के चौथे फेज के बारह दिनों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा है. पिछले 12 दिनों में कोरोना वायरस के संक्रमण के 70 हजार नये मामले सामने आये हैं और 1500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. बड़ा सवाल यह है कि देश में लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं?

Exit mobile version