नए साल में भी ‘कोरोना इफेक्ट’, ब्रिटेन में बदला वायरस का रूप, भारत के लिए कितनी बड़ी है चिंता?
Coronavirus New Strain: ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन मतलब प्रकार को लेकर चिंता बढ़ गई है. पहली बार सितंबर में दक्षिण-पूर्वी इंग्लैंड में नए स्ट्रेन के मामले सामने आए. इस नए वायरस ने जल्द ही ब्रिटेन के अन्य क्षेत्रों को अपनी चपेट में ले लिया है. इसको देखते हुए भारत समेत एक दर्जन देशों ने ब्रिटेन से फ्लाइट्स को सस्पेंड कर दिया है.
Coronavirus New Strain: कोरोना संकट के बीच गुजरते साल के आखिरी महीने में कई बड़ी खबरें सामने आई. भारत के लिहाज से कोरोना वैक्सीन को लेकर सबसे बड़ी खबर मिली है. दिसंबर के आखिरी हफ्ते तक कोरोना वैक्सीन की पहली शिपमेंट के दिल्ली में पहुंचने का अनुमान जताया गया है. वैक्सीन को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पर खास इंतजाम किए गए हैं. इन सबके बीच ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन (प्रकार) से चिंता बढ़ गई है. पहली बार सितंबर में दक्षिण-पूर्वी इंग्लैंड में नए स्ट्रेन के मामले सामने आए. इस नए वायरस ने जल्द ही ब्रिटेन के अन्य क्षेत्रों को अपनी चपेट में ले लिया है. इसको देखते हुए भारत समेत एक दर्जन देशों ने ब्रिटेन से फ्लाइट्स को सस्पेंड कर दिया है.