कोरोना संकट में अमेरिका की मशहूर कपड़े की कंपनी ब्रूक्स ब्रदर्स दिवालिया

कोरोना संकट ने हर तरह की चुनौतियां पेश की है. आर्थिक मोर्चे पर भी दुनिया के सामने कई तरह के चैलेंज हैं. बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. पाबंदियों के बीच रियायतें दी गयी है. बावजूद कंपनियों पर ताला लगता जा रहा है. इसी कड़ी में एक और कंपनी का नाम जुड़ गया है- ब्रूक्स ब्रदर्स. दरअसल, अमेरिका के कई राष्ट्रपतियों की पसंदीदा कंपनी ब्रूक्स ब्रदर्स ने दिवालिया संरक्षण का आवेदन दायर कर दिया है. इसके साथ ही इस ऐतिहासिक कंपनी के भविष्य पर सवालिया निशान लग गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2020 5:38 PM

Corona संकट में USA की मशहूर कपड़े की कंपनी Brooks Brothers दिवालिया | Prabhat Khabar
कोरोना संकट ने हर तरह की चुनौतियां पेश की है. आर्थिक मोर्चे पर भी दुनिया के सामने कई तरह के चैलेंज हैं. बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. पाबंदियों के बीच रियायतें दी गयी है. बावजूद कंपनियों पर ताला लगता जा रहा है. इसी कड़ी में एक और कंपनी का नाम जुड़ गया है- ब्रूक्स ब्रदर्स. दरअसल, अमेरिका के कई राष्ट्रपतियों की पसंदीदा कंपनी ब्रूक्स ब्रदर्स ने दिवालिया संरक्षण का आवेदन दायर कर दिया है. इसके साथ ही इस ऐतिहासिक कंपनी के भविष्य पर सवालिया निशान लग गया है.

Next Article

Exit mobile version