कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच शुक्रवार को बिहार लौट रहे 30 हजार मजदूर
बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रवासियों का आना जारी है. शुक्रवार को 28 ट्रेनों से करीब तीस हजार प्रवासियों को लौटना है. मई महीने की शुरूआत से ही प्रवासियों के लौटने का सिलसिला शुरू हुआ और इसी के साथ कोरोना संक्रमण भी बढ़ता चला गया.
बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रवासियों का आना जारी है. शुक्रवार को 28 ट्रेनों से करीब 30 हजार प्रवासियों को लौटना है. मई महीने की शुरूआत से ही प्रवासियों के लौटने का सिलसिला शुरू हुआ और कोरोना संक्रमण भी बढ़ता चला गया. 8 मई को जहां 24 मामले थे. वहीं, 9 मई को 49 तो 10 मई को 78 मामले सामने आए. अगर 12 मई की बात करें तो 118 कोरोना संक्रमण मामलों की पुष्टि हुई. 13 मई को 74, 14 मई को 46 संक्रमण के मामले आए. शुक्रवार की दोपहर 12 बजे तक आंकड़ा 1005 तक पहुंच गया.