Coronavirus Update: भारत में 55 लाख से ज्यादा मामले, 24 घंटे में 1 लाख मरीज रिकवर

दुनिया में सबसे ज्यादा इंतजार किसी की हो रही है तो वो है कोरोना वैक्सीन की. बेसब्री के साथ एक ऐसे टीके का इंतजार है जिसका इस्तेमाल कोरोना वायरस के खिलाफ हो सके. कई देशों में कोरोना वायरस से लड़ने वाले वैक्सीन ट्रायल स्तर पर हैं. रूस और चीन जैसे देशों में वैक्सीन पर तेजी से काम हो रहा है. दूसरी तरफ भारत में कोरोना वैक्सीन की खोज को लेकर कोशिशें तेज हो चुकी है. चिंता की बात यह है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 55 लाख को पार कर चुकी है. भारत में ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के 1,01,468 मरीज ठीक हुए जो अब तक एक दिन में सबसे अधिक है. इसी के साथ देश में ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 44,97,867 हो गई है और रिकवरी रेट 80.85 प्रतिशत है. अगर भारत में सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित राज्यों की बात करें तो इसमें महाराष्ट्र पहले नंबर पर है. इसके बाद आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक का नंबर आता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2020 5:05 PM

Coronavirus Update: India में 55 लाख से ज्यादा केस, 24 घंटे में 1 लाख मरीज रिकवर | Prabhat Khabar

दुनिया में सबसे ज्यादा इंतजार किसी की हो रही है तो वो है कोरोना वैक्सीन की. बेसब्री के साथ एक ऐसे टीके का इंतजार है जिसका इस्तेमाल कोरोना वायरस के खिलाफ हो सके. कई देशों में कोरोना वायरस से लड़ने वाले वैक्सीन ट्रायल स्तर पर हैं. रूस और चीन जैसे देशों में वैक्सीन पर तेजी से काम हो रहा है. दूसरी तरफ भारत में कोरोना वैक्सीन की खोज को लेकर कोशिशें तेज हो चुकी है. चिंता की बात यह है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 55 लाख को पार कर चुकी है. भारत में ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के 1,01,468 मरीज ठीक हुए जो अब तक एक दिन में सबसे अधिक है. इसी के साथ देश में ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 44,97,867 हो गई है और रिकवरी रेट 80.85 प्रतिशत है. अगर भारत में सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित राज्यों की बात करें तो इसमें महाराष्ट्र पहले नंबर पर है. इसके बाद आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक का नंबर आता है.

Exit mobile version