कोरोना संक्रमण में ब्राजील से आगे निकला भारत, नवंबर में 1 करोड़ से ज्यादा केस की संभावना

कोरोना संकट के बीच देश अनलॉक है. 7 सितंबर से मेट्रो का परिचालन शुरू होने जा रहा है. छह महीने से ज्यादा समय के बाद जिंदगी ने रफ्तार पकड़ी है. उसी तर्ज पर कोरोना का संक्रमण भी तेजी से बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 41 लाख 13 हजार हो गई है. बीते 24 घंटे में 90 हजार अधिक केस सामने आए हैं. 24 घंटे में एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. कुल 70 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. एक्टिव केस की संख्या 8 लाख से ज्यादा है, जबकि, 31 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. भारत में 24 घंटे के दौरान 90 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही भारत दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित देश बन चुका है. भारत में 41 लाख से ज्यादा जबकि, ब्राजील में 40 लाख से ज्यादा मामले हैं. सबसे ज्यादा कोरोना केस के मामले में ब्राजील तीसरे नंबर पर है. विशेषज्ञों का मानना है कि भारत में मरीजों के बढ़ने की रफ्तार नहीं थमी तो नवंबर तक एक करोड़ और साल के आखिरी तक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 40 लाख हो जाएगी. वहीं, 1 लाख 76 हजार से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना से होने की संभावना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2020 4:04 PM

Coronavirus India : Brazil से आगे निकला India, November में 1 करोड़ से ज्याद केस? | Prabhat Khabar

कोरोना संकट के बीच देश अनलॉक है. 7 सितंबर से मेट्रो का परिचालन शुरू होने जा रहा है. छह महीने से ज्यादा समय के बाद जिंदगी ने रफ्तार पकड़ी है. उसी तर्ज पर कोरोना का संक्रमण भी तेजी से बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 41 लाख 13 हजार हो गई है. बीते 24 घंटे में 90 हजार अधिक केस सामने आए हैं. 24 घंटे में एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. कुल 70 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. एक्टिव केस की संख्या 8 लाख से ज्यादा है, जबकि, 31 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. भारत में 24 घंटे के दौरान 90 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही भारत दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित देश बन चुका है. भारत में 41 लाख से ज्यादा जबकि, ब्राजील में 40 लाख से ज्यादा मामले हैं. सबसे ज्यादा कोरोना केस के मामले में ब्राजील तीसरे नंबर पर है. विशेषज्ञों का मानना है कि भारत में मरीजों के बढ़ने की रफ्तार नहीं थमी तो नवंबर तक एक करोड़ और साल के आखिरी तक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 40 लाख हो जाएगी. वहीं, 1 लाख 76 हजार से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना से होने की संभावना है.

Exit mobile version