PM मोदी का ‘मास्टरस्ट्रोक’, 21 जून से 18 प्लस के मुफ्त वैक्सीनेशन का ऐलान, राज्यों से वापस लिया 25 फीसदी काम
PM Modi Speech On Vaccination: देश में जारी कोरोना संकट के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार की शाम 5 बजे नागरिको को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने योग दिवस (21 जून) से 18 साल से अधिक उम्र वाले सारे नागरिकों को मुफ्त वैक्सीन लगाने का ऐलान किया.
PM Modi Speech On Vaccination: देश में जारी कोरोना संकट के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार की शाम 5 बजे नागरिको को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने योग दिवस (21 जून) से 18 साल से अधिक उम्र वाले सारे नागरिकों को मुफ्त वैक्सीन लगाने का ऐलान किया. पीएम मोदी ने जिक्र किया कि राज्यों से वैक्सीनेशन का काम वापस लिया जाएगा. कई राज्यों के वैक्सीनेशन पर सवाल उठाने के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में इसका ऐलान किया. इसके पहले वैक्सीनेशन में 50 फीसदी केंद्र, 24 फीसदी राज्य और 25 फीसदी निजी क्षेत्र की जिम्मेदारी थी. केंद्र सरकार ने साफ किया है कि वैक्सीनेशन में 75 फीसदी केंद्र और 25 फीसदी निजी क्षेत्र भागीदारी होगी.