झारखंड की इस ‘निर्भया’ को सिर्फ 3 दिन में इंसाफ

देश में पहली बार ऐसा हुआ जब दुष्कर्म और हत्या के मामले में महज तीन दिन की सुनवाई के बाद अभियुक्तों को सजा सुना दी गई. ये मिसाल पेश की है, दुमका की विशेष पॉक्सो अदालत के जज तौफिकुल हसन ने.

By SurajKumar Thakur | March 5, 2020 11:53 AM

झारखंड की इस 'निर्भया' को सिर्फ 3 दिन में इंसाफ II Dumka Gangrape Case II Pocso Court II Dumka

देश में पहली बार ऐसा हुआ जब दुष्कर्म और हत्या के मामले में महज तीन दिन की सुनवाई के बाद अभियुक्तों को सजा सुना दी गई. ये मिसाल पेश की है, दुमका की विशेष पॉक्सो अदालत के जज तौफिकुल हसन ने.

पांच फरवरी को झारखंड की उपराजधानी दुमका में 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या की दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई थी. 6 साल की मासूम के साथ ना केवल बलात्कार किया गया बल्कि निर्ममता पूर्वक उसकी हत्या कर दी. ऐसी घिनौनी हरकत ऐसे शख्स ने की जिसे बच्ची चाचा कहकर पुकारती थी.

Exit mobile version