15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cricket World Cup 2023: जीतने वाली टीम बनेगी करोड़पति, आईसीसी ने की प्राइज मनी की घोषणा

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के पुरस्कारों की घोषणा कर दी है. सभी टीमों के लिए कुछ न कुछ नकद पुरस्कार रखे गये हैं. विजेता टीम के सभी खिलाड़ी करोड़पति बन जाएंगे. ग्रुप चरण के मुकाबले जीतने वाली टीमों को भी नकद पुरस्कार दिये जाएंगे.

पांच अक्टूबर से भारत में शुरू हो रहे आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 जीतने वाली टीम मालामाल होगी. आईसीसी विजेता टीम पर धनों की वर्षा करने को तैयार है. इसी कड़ी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को कहा कि आगामी एकदिवसीय विश्व कप के विजेता को 40 लाख डॉलर (लगभग 33.17 करोड़ रुपये) का जबकि उपविजेता को 20 लाख डॉलर (लगभग 16.58 करोड़ रुपये) का पुरस्कार मिलेगा. आईसीसी ने अगले महीने से शुरू होने वाली वर्ल्ड कप 2023 में खेले जाने वाले सभी 48 मैच के लिए पुरस्कार राशि और प्रोत्साहन राशि की घोषणा की. सेमीफाइनल में हार का सामना करने वाली दोनों टीमों को एक समान आठ लाख डॉलर (लगभग 6.63 करोड़ रुपये) मिलेंगे. नॉकआउट चरण में पहुंचने में नाकाम रहने वाली टीमों को एक लाख डॉलर (लगभग 82 लाख रुपये) मिलेंगे. ग्रुप चरण के मैचों के विजेता को 40,000 डॉलर (लगभग 33.17 लाख रुपये) का पुरस्कार मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें