Loading election data...

VIDEO: सीवान से बैंक लूटने गोपालगंज पहुंचे तीन अपराधी गिरफ्तार, दो पिस्टल व 18 गोलियां बरामद

पुलिस को इनपुट मिला कि अंतरजिला गिरोह के कुछ अपराधी मीरगंज के सीमावर्ती क्षेत्र में अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं. खुफिया इनपुट के आधार पर हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2024 5:56 PM

ग्रामीण बैंक लूटने पहुंचे सीवान के तीन कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, SP ने किया बड़ा खुलासा

गोपालगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मीरगंज थाने की पुलिस ने मीरगंज थाना क्षेत्र के बराई पट्टी स्थित ग्रामीण बैंक की शाखा को लूटने के योजना बनाने के दौरान अंतरजिला गिरोह के तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों अपराधी सीवान जिले के रहने वाले हैं. इन अपराधियों के पास से दो देसी पिस्टल और 18 गोली के साथ एक बाइक और मोबाइल बरामद किया गया है.

एसपी स्वर्ण प्रभात में बताया कि पुलिस को इनपुट मिला कि अंतरजिला गिरोह के कुछ अपराधी मीरगंज के सीमावर्ती क्षेत्र में अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं. खुफिया इनपुट के आधार पर हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. इसके बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की.

पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद उनकी पहचान सीवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जियाय गांव निवासी रोहित कुमार उर्फ अभिषेक कुमार, जीबी नगर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी रितिक कुमार और दरौंदा थाना क्षेत्र के सवान निवासी आदित्य कुमार के रूप में की गयी है.

एसपी ने कहा कि गिरफ्तार तीनों अपराधियों पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार ऋतिक पर बड़हरिया थाना में एक तथा जीबी नगर थाने में दो मामले दर्ज हैं. वहीं रोहित कुमार और आदित्य कुमार पर बड़हरिया थाने में एक-एक मामला दर्ज है. वहीं अपराधी ऋतिक कुमार पर जामो थाने में दो मामले दर्ज हैं. इसमें एक आर्म्स एक्ट का मामला भी है.

Also Read: Video: गोपालगंज पुलिस ने लिया शपथ, अब नाबालिगों के लापता होने पर…
Also Read: बिहार: गोपालगंज में वकील के असिस्टेंट की हत्या, कोर्ट जाने के दौरान अपराधियों ने मारी गोली

Exit mobile version