Video : धनबाद के आशीर्वाद अपार्टमेंट में आग का अभिशाप, 14 की मौत

इस दौरान 10 महिलाओं समेत कुल 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. जान गंवाने वालों की संख्या अधिक भी हो सकती है.

By Raj Lakshmi | February 1, 2023 11:02 AM

धनबाद के आशीर्वाद अपार्टमेंट में आग का अभिशाप, 14 की मौत

धनबाद के जोड़ाफाटक रोड स्थित एक 11 मंजिले आशीर्वाद टावर अपार्टमेंट में भीषण आग लग गयी. इस दौरान 10 महिलाओं समेत कुल 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. जान गंवाने वालों की संख्या अधिक भी हो सकती है. वहीं जब दमकल ने आग पर काबू पाया तो अंदर का दृश्य रूह कंपा देने वाला था. महिलाओं के शव गहनों से सजे हुए थे. इस हादसे की चपेट में बिहार के भी कई लोग आ गए जो अपने रिश्तेदार की शादी में धनबाद गए थे. मंगलवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे 11 मंजिले आशीर्वाद टावर में भीषण आग लग गयी. तीसरे मंजिल पर पंकज अग्रवाल के फ्लैट नंबर बी2 में ये आग लगी.

दीये से आग लगने की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि पूजा के दौरान दीया गिरा और पहले कार्पेट और देखते ही देखते पूरे घर को आगोश में ले लिया. थोड़ी ही देर में पूरा फ्लोर आग की चपेट में पड़ गया. घर में शादी का माहौल था. आशीर्वाद टावर में रहनेवाले रागांटांड़ के व्यवसायी सुबोध लाल की बेटी की शादी मंगलवार को थी. शादी समारोह सिद्धि विनायक होटल में थी. इसमें शामिल होने के लिए बिहार और झारखंड से उनके रिश्तेदार पहुंचे हुए थे. दुल्हन होटल में ही थी. घर की महिलाएं व अतिथि तैयार होने के लिए अपार्टमेंट में पहुंची थी. इसी दौरान अपार्टमेंट के दूसरे फ्लोर के एक फ्लैट में आग लग गयी. आग की लपट तुरंत फैल गयी. धुंआ फैल गया. अफरा-तफरी मच गयी. शादी में शामिल होने पहुंची महिलाएं भारी साड़ी, लहंगा पहनी हुई थी. भागने की कोशिश में आग की चपेट में आ गयीं. अगलगी में लड़की की मां, दादा, मौसी सहित पांच परिजनों की मौत हो गयी.

हादसे में आग फैलने के दौरान सिलेंडर भी इसकी चपेट में आ गया औरदेखते ही देखते आग ने भयावह रूप धारण कर लिया. आपको बता दें कि चार दिनों के अंदर धनबाद में अगजनी की ये तीसरी घटना है. शनिवार रात हाजरा क्लीनिक में आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद धनबाद के कुमारधुबी बाजार में रविवार की देर रात आग लगी जिसमें देखते ही देखते 21 दुकानें जलकर राख हो गईंथी. और मंगलवार की देर शाम एक और आग लगने की घटना ने पूरे धनबाद को दहला कर रख दिया है. मंगलवार की घटना पर खुद पीएम ने ट्वीट कर शोक जताया है. पीए मओ ने इस बाबत दो ट्वीट किया है.

पीएम मोदी ने कहा कि धनबाद में आग लगने से कई लोगों की मौत की सूचना मिली जिससे मुझे गहरा दुख हुआ है. मेरी संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. पीएम नरेंद्र मोदी ने मुआवजे का भी ऐलान किया. उन्होंने कहा कि धनबाद अग्निकांड में प्रत्येक मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ की ओर से दो लाख रुपये दिये जाएंगे जबकि घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी. इस घटना पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी गहरा दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के परिवार से संवेदना जताते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि घटना मर्माहत करनेवाली है. जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर बचाव कार्य में लगा हुआ है. घायलों का उपचार कराया जा रहा है. वह स्वयं इस पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं.

Exit mobile version