Agra News: आगरा की एसबीआई बैंक में नोट बदलने आए ग्राहकों को लौटाया, बताया मशीन हुई खराब
Agra News: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 2000 के नोट बंद होने की घोषणा के बाद से लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही थी. वहीं आरबीआई ने 23 मई से 30 सितंबर तक 2000 के नोट एक्सचेंज करने की तारीख तय की थी. जिसके अनुसार आज बैंकों में खास इंतजाम किए गए थे .
Agra News: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 2000 के नोट बंद होने की घोषणा के बाद से लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही थी. वहीं आरबीआई ने 23 मई से 30 सितंबर तक 2000 के नोट एक्सचेंज करने की तारीख तय की थी. जिसके अनुसार आज बैंकों में खास इंतजाम किए गए थे. और पुलिस व्यवस्था भी तैनात की गई थी. किसी भी तरह की भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए आगरा के पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की थी. वही जब कई ग्राहक आगरा की प्रमुख बैंकों पर 2000 का नोट एक्सचेंज कराने पहुंचे तो उन्हें मायूस लौटना पड़ा. उनका कहना था कि बैंक में कभी मशीन खराब होने को लेकर तो कभी कोई दूसरी समस्या बताकर उन्हें वापस लौटाया जा रहा है. बैंक कर्मचारी उन्हें सही से जानकारी नहीं दे रहे हैं. वही बैंक मैनेजर का कहना है कि अभी नोट बदलने को लेकर सरकार की तरफ से कोई भी दिशानिर्देश नहीं आए हैं.