Cute Baby Girl Name: सोना बाबू की जगह इस नाम से पुकारे अपनी बिटिया को…

Cute Baby Girl Name: सभी माता पिता अपने का यूनिक नाम रखना चाहते हैं. सोशन मीडिया पर आपको लाखों नाम मिलेंगे जिसमे से हमने आपके लिए कुछ चुनिंदा नामों की लिस्ट तैयार की है.

By Bimla Kumari | June 25, 2024 4:52 PM
Cute Baby Girl Name: सोना बाबू की जगह अपने बच्चों को इस नाम से पुकारे | Prabhat Khabar
बच्चे का नामकरण एक महत्वपूर्ण और हर्षित अवसर होता है, माता-पिता अपने बच्चे के लिए ऐसा नाम चुनना चाहते हैं जो न केवल सुंदर हो बल्कि उसका अर्थ भी विशेष हो, यहां कुछ लोकप्रिय और अर्थपूर्ण नाम दिए जा रहे हैं जो आपके बच्चे के लिए उपयुक्त हो सकते हैं.
-आव्या: इसका अर्थ है जीवन से भरी हुई.
-आहना: इसका मतलब है सुबह की पहली किरण.
-दिव्या: इसका अर्थ है दिव्य या पवित्र.
-अनाया: इसका मतलब है ईश्वर की आशीर्वाद.
-काव्या: इसका अर्थ है कविता या रचना.
-मायरा: इसका मतलब है प्रिय या प्रियतम.
-रिया: इसका अर्थ है गायक या भगवान की देवी.
-सान्या: इसका मतलब है खूबसूरत या अद्वितीय.
-तारा: इसका अर्थ है तारा या सितारा.
-वेदिका: इसका मतलब है पवित्र ज्ञान का स्थान.

Next Article

Exit mobile version