Cyclone Amphan: अम्फान ने मचाया कहर, तेज हवा के साथ हो रही भारी बारिश

चक्रवाती महातूफान अम्फान का असर दिखना शुरू हो गया है. ओड़िशा और पश्चिम बंगाल के तटवर्ती जिलों में तेज हवा चलनी शुरू हो गयी है. कुछ इलाकों में तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश भी हो रही है. इन इलाकों में हवा तकरीबन 155 से 165 किलोमीटर है. तेज हवा की वजह से ओड़िशा और पश्चिम बंगाल के कई जिलों में पेड़ उखड़ गये. कई इलाकों में बिजली के खंभे सड़क के बीचोंबीच गिर गये. पेड़ औऱ खंभों के उखड़कर रास्तों में गिरने की वजह से कई इलाकों में आवागमन बाधित हो गया. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें पेड़ों को हटाकर आवागमन संचालित करने का प्रयास कर रही है.

By ArvindKumar Singh | May 20, 2020 5:04 PM

Cyclone Amphan: अम्फान ने मचाया कहर, तेज हवा के साथ हो रही भारी बारिश II Cyclone Amphan

Exit mobile version