Cyclone Gulab: बंगाल की खाड़ी में प्रचंड रूप धारण करके चक्रवाती तूफान गुलाब के रविवार की शाम आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तट से टकराएगा. गुलाब चक्रवात के कारण रविवार की शाम को 75 से 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि गुलाब चक्रवात के अधिकतम 95 किलोमीटर तक तेज हवाएं चल सकती हैं. चक्रवात के कारण भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात का नाम गुलाब भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान ने रखा है. भारत में इस साल गुलाब के पहले यास और ताऊते चक्रवात का कहर भी दिख चुका है. चक्रवात का नाम पहले ही तय कर लिया जाता है. इस क्षेत्र में 150 से ज्यादा चक्रवाती तूफान बनने के लिए नामों की एक अप्रूव लिस्ट पहले से ही है.
Advertisement
Cyclone GULAB: गुलाब चक्रवात को लेकर रेड अलर्ट, आज शाम ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तट से टकराने का अनुमान
गुलाब चक्रवात के कारण रविवार की शाम को 75 से 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि गुलाब चक्रवात के अधिकतम 95 किलोमीटर तक तेज हवाएं चल सकती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement