चक्रवात रेमल का असर दिखना शुरू हो गया है. देर रात बंगाल के तट से टकराने के बाद वहां लैंड फॉल शुरू हो गया है. जब तूफान रेमल बंगाल की खाड़ी से टकराया तो वहां 125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली. बंगाल के तटीय इलाके में करीब 1 लाख से अधिक लोगो को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. वहीं, इसे लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया था. चक्रवात रेमल तेज हवाओं और भारी बारिश के साथ पश्चिम बंगाल के तटों से टकराया. इस दौरान 110 से 120 किमी प्रति घंटे की तीव्रता के साथ हवाएं चल रही थीं. रफ्तार बढ़ी और 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच गईं. चक्रवात रेमल को देखते हुए एनडीआरएफ की कई टीमों की तैनाती की गइ है. मौसम विभाग की माने तो चक्रवात के तट से टकराने के बाद जिलों- उत्तर और दक्षिण 24 परगना, कोलकाता, पूर्वी मिदनापुर, हावड़ा, हुगली में भारी से बहुत भारी बारिश हो रही है. वहीं, चक्रवात को लेकर झारखंड में भी अलर्ट जारी किया गया है.
बंगाल के तट से टकराया चक्रवात ‘रेमल’, दिखा तबाही का मंजर
चक्रवात रेमल बंगाल की खाड़ी से टकराया. टकराने के बंगाल में तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. तेज हवाओं और भारी बारिश जनजीवन प्रभावित हो रहा है.
By Raj Lakshmi
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement