Cyclone Update: ‘यास’ के बाद अब है ‘गुलाब’ की बारी, जानें कैसे तय होता है चक्रवाती तूफानों का नाम
Cyclone Update: पहले ताउते की तबाही फिर यास और अब है गुलाब की बारी.. यानी भविष्य में आऩेवाले तूफान का नाम गुलाब तय है. अरब सागर से आए ताउते का मतलब था शोर करने वाली छिपकली ये नाम म्यांमार ने दिया था. इसके बाद बंगाल की खाड़ी से चक्रवाती तूफान यास आया जिसका मतलब होता है निराशा ये नाम ओमान ने दिया.. यास तूफान ओमान की तरफ से ही आया, अगली बारी पाकिस्तान की है, जिसने भविष्य में आनेवाले तूफान का नाम ‘गुलाब’ रखा है.
Cyclone Update: पहले ताउते की तबाही फिर यास और अब है गुलाब की बारी.. यानी भविष्य में आऩेवाले तूफान का नाम गुलाब तय है. अरब सागर से आए ताउते का मतलब था शोर करने वाली छिपकली ये नाम म्यांमार ने दिया था. इसके बाद बंगाल की खाड़ी से चक्रवाती तूफान यास आया जिसका मतलब होता है निराशा ये नाम ओमान ने दिया.. यास तूफान ओमान की तरफ से ही आया, अगली बारी पाकिस्तान की है, जिसने भविष्य में आनेवाले तूफान का नाम ‘गुलाब’ रखा है. देखिए पूरी खबर…