VIDEO: चक्रवात ‘यास’ के खतरनाक होने के दिखे आसार, संकट की घड़ी में क्या करें और क्या नहीं?
Yaas Cyclone News: पश्चिम बंगाल और ओडिशा पर यास चक्रवात का खतरा मंडरा रहा है. भारतीय मौसम विभाग ने चक्रवात को देखते हुए विशेष अलर्ट जारी किया है. एनडीआरएफ की टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 24 मई को बंगाल की खाड़ी में बना लो-प्रेशर एरिया चक्रवात में तब्दील हो जाएगा. इसका नाम यास रखा गया है. इस चक्रवात का नाम ओमान ने दिया है, जिसका मतलब होता है निराशा.
Yaas Cyclone News: पश्चिम बंगाल और ओडिशा पर यास चक्रवात का खतरा मंडरा रहा है. भारतीय मौसम विभाग ने चक्रवात को देखते हुए विशेष अलर्ट जारी किया है. एनडीआरएफ की टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 24 मई को बंगाल की खाड़ी में बना लो-प्रेशर एरिया चक्रवात में तब्दील हो जाएगा. इसका नाम यास रखा गया है. इस चक्रवात का नाम ओमान ने दिया है, जिसका मतलब होता है निराशा. 26 मई को चक्रवात पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तट से टकराएगा. चक्रवात यास के कारण हल्की से मध्यम और बहुत भारी बारिश होगी. पश्चिम बंगाल की समुद्र तटीय इलाकों में 25 मई से बारिश होगी. इस चक्रवात का असर दक्षिण बंगाल में भी दिखेगा. चक्रवात के कारण करीब सौ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी.