Cyclone Yaas: बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया भयानक चक्रवात में तब्दील होने के करीब, यहां देखिए लेटेस्ट अपडेट
Cyclone Yaas:बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र सोमवार को यानी आज चक्रवाती तूफान ‘यास’ में बदलकर तट की ओर बढेगा. यह चक्रवाती तूफान 26 मई की शाम तक पारादीप और सागर दीप तटों से टकरा सकता है. मौसम विभाग की मानें तो यास नाम का यह चक्रवाती तूफान 26 मई को पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बांग्लादेश के तटीय इलाकों पर पहुंचेगा. बता दें कि अगले 24 घंटे अहम होंगे क्योंकि अगले 24 घंटे में यह बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है.
Cyclone Yaas:बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र सोमवार को यानी आज चक्रवाती तूफान ‘यास’ में बदलकर तट की ओर बढेगा. यह चक्रवाती तूफान 26 मई की शाम तक पारादीप और सागर दीप तटों से टकरा सकता है. मौसम विभाग की मानें तो यास नाम का यह चक्रवाती तूफान 26 मई को पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बांग्लादेश के तटीय इलाकों पर पहुंचेगा. बता दें कि अगले 24 घंटे अहम होंगे क्योंकि अगले 24 घंटे में यह बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है.